YES BANK की सभी सेवाएं शुरू, पैसे निकालने की लिमिट भी खत्म Sensex, SamsungGalaxy M21, sbi bank

2020-03-19 1

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से लगे प्रतिबंध हटने के बाद यस बैंक (YES BANK) की सभी बैंकिंग सर्विसेज चालू हो गई हैं. ग्राहक अपने खाते से पैसे निकाल सकते हैं. करीब 13 दिन के बाद यस बैंक की सर्विसेज पर लगी सभी तरह की रोक हटा ली गई है. 5 मार्च की शाम को यस बैंक के बोर्ड को भंग कर दिया गया था और बैंक का पूरा कंट्रोल आरबीआई को सौंप दिया गया. इसके बाद सरकार ने बैंक के लिए नया प्लान लाने का ऐलान किया और प्रशांत कुमार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (मैनेजिंग डायरेक्टर व सीईओ) नियुक्त किया गया.

After the lifting of the restrictions imposed by the Reserve Bank of India (RBI), all banking services of Yes Bank (YES BANK) have become operational. Customers can withdraw money from their account. After 13 days, all restrictions on the services of Yes Bank have been lifted. On the evening of March 5, the board of Yes Bank was dissolved and the entire control of the bank was handed over to the RBI. After this, the government announced a new plan for the bank and Prashant Kumar was appointed as Chief Executive Officer (Managing Director and CEO).

सोमवार को फिर बिकवाली के भारी दबाव में सोना 2,000 रुपये प्रति 10 ग्राम टूटा तो चांदी में 6,000 रुपये प्रति किलो से ज्यादा की गिरावट आई. सोने का भाव भारतीय सर्राफा बाजार में 40,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे आ गया. वहीं, चांदी 36,640 रुपये प्रति किलो तक लुढ़की.

On Monday, under heavy selling pressure, gold fell by Rs 2,000 per 10 grams and silver fell by more than Rs 6,000 per kg. Gold prices fell below Rs 40,000 per 10 grams in the Indian bullion market. At the same time, silver fell to Rs 36,640 per kg.