शामली: मामा के घर रह रहे युवक की हादसे में मौत

2020-03-18 0

शामली: गांव कंडेला में मामा के यहां रह रहे एक युवक की बाइक खंबे से टकराने पर उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बागपत जिले के गांव शिकारपुर निवासी 21 वर्षीय विकास क्षेत्र के गांव कंडेला में मामा महावीर कश्यप के यहां रहकर पढ़ाई करता था। वह कक्षा 12वीं का छात्र था। मंगलवार देर रात वह बाइक पर सवार होकर अपने रिश्तेदार को कंडेला बस स्टॉप पर छोड़ने के लिए आया था। वापसी में लौटते समय उसकी बाइक सड़क किनारे विद्युत पोल से टकरा गई, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर डायल 112 भी मौके पर पहुंची। घायल को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। जहां ले जाते समय उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना पर उसके परिवार में कोहराम मच गया। बाद में युवक के शव को उसके पैतृक गांव ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Videos similaires