मंदसौर: युवक का पेड़ से लटका मिला शव

2020-03-18 2

मंदसौर: खनियाधाना थाने के ठीक पीछे वार्ड नंबर 1 में अतुल परिहार नाम के 25 वर्षीय युवक का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला युवक का मोबाइल टूटा हुआ। बगल में पड़ा मिला युवक की चप्पल दूर डली मिली। वही युवक के पैरों में मिट्टी लगी है और शर्ट के बटन टूटे व शर्ट फ़टी है युवक रात्रि में 10 बजे खाना खाकर घर से निकला था प्रथमदृष्टि में पता लग रहा है कि किसी ने उसकी हत्या करके पेड़ पर लटका दिया। जिससे आत्महत्या दर्शाया जा सके युवक जिओ टेलीकॉम कंपनी में करता था। काम मामला फिलाल संदिग्ध बताया जा रहा है मामले की जांच में जुटी पुलिस खास बात यह है कि थाने से चंद कदम की दूरी पर युवक की डेडबॉडी फांसी पर लटकी थी। इसके बावजूद भी 2 घंटे तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है खनियाधाना थाना का मामला है।

Videos similaires