झांसी: थाना प्रेमनगर के बलल्मपुर रेल लाइन पर घर से भागे प्रेमी कपल ने आत्म हत्या की कोशिश की। युवक की ट्रेन से कटकर घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि युवती घायल । युवती को उपचार के लिए झांसी मेडीकल भेजा गयाहै है। बता दे, मृतक का नाम शिवा अहिरवार है और घायल युवती का नाम काजल है।