शामली: बस में जेब काट रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

2020-03-18 3

शामली: कोतवाली पुलिस ने बस मे जेब काटते हुए रंगे हाथो पकडे गये जेबकतरे को मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया है। पकडे गये जेबकतरे के पास से पुलिस ने 1500 रूपये की नकदी भी बरामद की है। गत दिवस नागरिको ने मुजफ्फरनगर जा रही प्राईवेट बस मे विजय गर्ग निवासी बतींखेडा की जेब काटते हुए आसिफ पुत्र याकुब निवासी आर्यनगर जलालाबाद को रंगे हाथो पकड कर पुलिस को सौप दिया था। जिसके पास से पुलिस ने 1500 रूपये की नगदी भी बरामद की। पुलिस ने जेब करते को बुधवार को मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया। 

Videos similaires