मध्य प्रदेश मामला सुप्रीम कोर्ट में है। बुधवार को कोर्ट में सुनवाई के दौरान कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि उनके विधायकों का अपहरण किया गया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि दबाव में विधायकों से इस्तीफे लिखवाए गए। जबकि बीजेपी की ओर से वकील ने इसे खारिज करते हुए कहा है कि उन्होंने मर्ज़ी से इस्तीफा दिया है और टीवी में खुद की मर्ज़ी से इंटरव्यू दे रहे हैं। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने विधायकों को सामने लाने की बात कही है। कोर्ट में अगली सुनवाई गुरुवार को होगी।