राज्यसभा में दिल्ली दंगों पर चर्चा का जवाब देते हुए गृह मंत्रालय ने बताया कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में 52 लोगों की मौत हो गई है। गृह मंत्रालय ने यह भी बताया कि अब तक 763 मामले दर्ज किये जा चुके हैं और 3,000 से ज़्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है। जबकि 226 घर और 487 दुकानें आग के हवाले कर दी गईं। गृह मंत्रालय ने दिल्ली हिंसा के बारे में और क्या-क्या जानकारी दी। इस बारे में ज़्यादा जानकरी दे रही हैं गोन्यूज़ सवाददाता अंजलि ओझा