कानपुरः समाज कल्याण सेवासमिति के तत्वधान में शिक्षकपार्क में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन

2020-03-18 7

समाज कल्याण सेवा समिति के तत्वधान धनीराम पैंथर की अध्यक्षता में शिक्षक पार्क में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए धनीराम पैंथर ने बताया कि, साल 2009 से कानपुर नगर तथा वर्ष 2010 कानपुर देहात में लावारिस लाशों का ससम्मान उनके धर्म अनुसार अंतिम संस्कार करता रहा है। लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार कराना विचार में तब आया जब लखनऊ आते जाते समय देखने में आया कि गंगा नदी के पुल पर एक ठेले में तीन तीन चार चार लाशें नदी के अंदर पुल से फेंक दी जाती थी। पानी में छपा की आवाज होते ही उन लाशों पर आवारा जानवर कुत्ते व कौए मंडराने लगते थे। और उस लाश को खींचकर नदी घाट के किनारे तक ले जाते हैं। और उसे नोंच नोंच कर खाते हैं। इंसानो के साथ जानवर से भी बदतर वह देख कलेजा मुंह को आ जाता है। हमारी संस्था ने निर्णय लिया कोई लावारिस नहीं पैदा होता है। और ना ही कोई लावारिस मरेगा लावारिस लाशों के वारिस हमारी संस्था बनेगी और उन लावारिस लाशों का ससम्मान उनके धर्म के अनुसार अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Videos similaires