कांधला: प्रदेश सरकार के आदेशों की अवहेलना, खुल रहे हैं स्कूल

2020-03-18 15

कोरोना वायरस के चलते प्रशासन जहां विशेष सतर्कता बरतते हुए विभिन्न आदेश जारी कर रहा है, वहीं शासन प्रशासन के आदेशों को कांधला क्षेत्र के कुछ स्कूल संचालक पलीता लगा रहे हैं। मुख्यमंत्री के कडें अदेशों के बाद भी क्षेत्र के कई स्कूल संचालक अपने स्कूलों को खोल रहे हैं। कांंधला क्षेत्र में कई प्राइवेट स्कूल संचालन मुख्यमंत्री के आदेशों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं जो मुख्यमंत्री के आदेशों की अवहेलना कर अपने स्कूल खोल रहे हैं जिसमें इन प्राइवेट स्कूलों में पढ़ा रहे अध्यापकों व स्कूल संचालकों को किसी के आदेशों का कोई भी डर नहीं है। जब क्षेत्र के मीडिया कर्मी क्षेत्र के एक निजी स्कूल में जब मीडिया कर्मी ने स्कूल संचालक से बात की, तो संचालक का कहना है कि उनके पास आदेश की कोई भी सूचना नहीं है ऐसे में सवाल उठता है कि शासन-प्रशासन कांधला क्षेत्र में कोरोनावायरस के प्रति कितना गंभीर है। क्योंकि स्कूल संचालक बेखौफ अपने स्कूलों का संचालन कर रहे हैं और स्थानीय शासन प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं है।

Videos similaires