200 का नोट हो सकता हे बंद, SBI और इंडियन बैंक के ATM से क्यों नहीं निकल रहे 2000 रुपये के नोट

2020-03-18 0

सरकार ने 2,000 रुपये के नोटों की प्रिंटिंग को ही रोकने का आदेश दिया है. यही नहीं एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि एक सरकारी बैंक ने सभी शाखाओं से 2,000 रुपये के नोटों को वापस मंगाया है और अधिकारियों को आदेश दिया है कि वह ग्राहकों के रकम निकालने पर 2,000 रुपये के नोट न दें.

The government has ordered to stop printing of Rs 2,000 notes. Not only this, it was claimed in a report that a government bank has recalled Rs 2,000 notes from all branches and has ordered the officials not to give Rs 2,000 notes when customers withdraw money.

RBI ने जैसे ही यस बैंक को अपनी निगरानी में रखकर उस पर सख्त कार्रवाई वैसे ही बैंक के शेयर में तेज गिरावट आ गई. एक दिन में ही शेयर 80 फीसदी गिरकर 5.5 रुपये के निचले भाव तक आ गया है. लेकिन, सरकार की ओर से यस बैंक को पटरी पर लाने के नए प्लान की घोषणा के बाद शेयर में तेजी का दौर जारी है. जहां भारतीय शेयर बाजार 25 फीसदी से ज्यादा टूट गए हैं. वहीं, 8 बैंकों की ओर से Yes Bank में पैसा लगाने की खबरों के चलते बैंक का शेयर 1000 फीसदी चढ़ गया है. इस लिहाज से देखें को शेयर में 10 हजार रुपये की रकम बढ़कर 1 लाख रुपये हो गई.

As soon as the RBI took strict action on Yes Bank keeping it under its watch, the bank's stock fell sharply. The stock has fallen 80 per cent in a single day to a low of Rs 5.5. But, after the announcement of the new plan to bring Yes Bank back on track by the government, the stock boom is going on. Where the Indian stock market has broken more than 25 percent. At the same time, the bank's share has risen 1000 percent due to the news of 8 banks putting money in Yes Bank. From this point of view, the amount of 10 thousand rupees in the share has increased to 1 lakh rupees.

Videos similaires