WHO ने दी कोरोना वायरस से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारीयां, पढ़िए कैसे बचाव करें

2020-03-18 9

चीन के बाद भारत व अन्य देशों में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मरीजों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। जिला जज शिवमणि शुक्ल के निर्देश पर बुधवार को सीएमओ संजय भटनागर के नेतृत्व में विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम कैराना बार भवन में पहुंची। जहां पर डब्ल्यूएचओ की टीम ने प्रोजेक्टर पर कोरोना वायरस के बारे में न्यायिक अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं को जानकारी दी। डब्ल्यूएचओ की प्रभारी डॉ. महिमा गुप्ता ने बताया कि बुखार, खांसी व सांस फूलने पर डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।उसका ईलाज कराना चाहिए। कोरोना वायरस से बचाव करने के लिए सावधानी जरूरी हैं। 20 सेकंड तक हाथ अच्छी तरह धोने चाहिए। बुखार, खांसी व सांस फूलने पर घबराए नहीं तुरंत इलाज कराएं। बाहर से कोई व्यक्ति आए तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें। बुखार खांसी नजला हो तो ऐसे मरीजों के लिए हर सीएचसी पर अलग वार्ड बनाया गया है। कपड़े गर्म पानी में धोने चाहिए। घर में सादे पौंचे का इस्तेमाल ना करें। ब्लीचिंग पाउडर मिलाकर पौंछा लगवाना चाहिए। बाजार कम जाएं। भीड़ भाड़ में न जाए। ट्रेन में सफल न करें। किसी भी व्यक्ति से बात करने के लिए कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाकर रखें सैनिटाइजर का प्रयोग करें। किसी भी चीज के इस्तेमाल के बाद तुरंत हाथ धोने चाहिए। छींकने के लिए रुमाल का प्रयोग करना चाहिए। सीएमओ संजय भटनागर ने बताया कि नाखून खाल के अंदर रहने चाहिए। नाखून छोटे हो। अपने आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। सावधानी ही बचाव का उपाय है। जिला जज शिवमणि शुक्ल ने बोलते हुए कहा कि कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है। हर व्यक्ति डॉक्टरों की बात फॉलो करे।

Videos similaires