शामलीः युवक पर आधा दर्जन आरोपियों ने किया जानलेवा हमला, घायल हायर सेंटर रेफर

2020-03-18 10

जनपद शामली के कस्बा कैराना में आपसी रंजिश के चलते डग पर गाड़ी धुलवाने आए युवक पर आधा दर्जन आरोपियों ने चाकू व लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं। बुधवार को कैराना क्षेत्र के गांव गंदराऊ निवासी साजिद अपनी स्विफ्ट गाड़ी को कैराना के डग पर धुलवाने के लिए आया था। तभी पुरानी रंजिश के कारण करीब आधा दर्जन आरोपियों ने चाकू व लाठी-डंडों से साजिद पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को राहगीरों ने कैराना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने युवक का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं सूचना पर कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच पड़ताल की। पुलिस आरोपियों की तलाश करने में जुटी हुई है।

Videos similaires