प्रभारी निरीक्षक नगर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर जीआईसी ओवरब्रिज के पास से अभियुक्तगण महताब कुरैशी, शीबू सिद्दीकी, अनिल कुमार, विन्देश कुमार, दीपक जायसवाल को गिरफ्तार किया है। उपरोक्त अभियुक्तगण के कब्जे से 30 अदद मोबाइल फोन विभिन्न कम्पनियों के कीमत लगभग 3,70000 रूपए की बरामदगी हुई है। पूछताछ पर अभियुक्तगणो ने जनपद सुल्तानपुर, अम्बेडकर नगर और जनपद अयोध्या में उक्त मोबाइल फोन चोरी, लूटे जाने की बात स्वीकार की गयी है। माह नवम्बर में जिला कारागार अयोध्या में निरूद्ध कैदियों से मिलाई करने वाले परिजनों से चोरी गई थी। अभियुक्त शीबू सिद्दीकी के विरूद्ध थाना नगर पर पूर्व में 3 अभियोग पंजीकृत हैं। पकड़े गए अभियुक्तगण के सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। एसपी नगर विजयपाल ने घटना का खुलासा किया।