अयोध्या जिले में बीकापुर के ग्राम मजरूद्दीनपुर के बासुपुर गांव में गूलर के पेड़ से अरविंद कुमार यादव (35) का शव लटकता मिला। मृतक के पिता हृदय राम यादव ने कोतवाली में दिए गए तहरीर में बताया सुबह जब परिजन जागे तो देखा कि घर के दक्षिण गूलर के पेड़ पर मृतक अरविंद कुमार का शव लटक रहा है। घटना के मामले में क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र विक्रम ने जानकारी दी।