MP Political Crisis: राज्यपाल लापता विधायकों को लेकर अध्यक्ष को पत्र लिखा

2020-03-18 0

मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति को लापता "विधायकों" को लेकर एक पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि, “हम दोनों को कथित रूप से, 'लापता’ विधायकों के पत्र प्राप्त हुए हैं। अपने पत्रों में, वे इस समय कहीं भी हों, उन्होंने उनके सामने आने वाली कठिनाइयों का उल्लेख नहीं किया है। ” इससे पहले, मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने राज्यपाल लालजी टंडन को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने 'लापता’ विधायकों की वापसी सुनिश्चित करने का आग्रह किया, जिनके इस्तीफे के बारे में उन्होंने कहा, "वह उनके विचार हैं।" ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के बाद सत्ता पक्ष के 22 विधायकों ने भी अपना इस्तीफा सौंप दिया।