सेंट्रल रेलवे ने कोरोनावायरस के चलते 12-कोच वाली मुंबई लोकल ट्रेन को संदेशों से भर दिया है। यात्रियों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया गया है। सेंट्रल रेलवे के मुंबई डिवीजन के डीआरएम, शलभ गोयल ने कहा, “हम ट्रैन के कोचों के अंदर के कोरोना वायरस से संबंधित संदेशों को प्रदर्शित कर रहे हैं। समय पर घोषणाएं एहतियाती उपायों के रूप में चलेंगी। हम लोगों से मिलते समय हाथ मिलाने के बजाय नमस्ते को प्रोत्साहित करने के लिए "नमस्ते अभियान" के पोस्टर लगा रहे हैं।”
भारत में, अब तक कोरोनोवायरस के कुल 137 सकारात्मक मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें 113 भारतीय और 24 विदेशी शामिल हैं।