श्रावस्तीः महिला पीआरवी 112 करेगी घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं की समस्या का निदान

2020-03-18 2

श्रावस्ती में पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश महोदय के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक श्री अनूप सिंह के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी यूपी-112 श्री बी0सी0 दूबे के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक यूपी- 112 श्री के0 के0 त्रिपाठी के नेतृत्व में जनपद में संचालित महिला पीआरवी वाहनों को घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं के घर पर उनकी समस्याओं के निदान के लिए गहन पंजीकरण हेतु घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं के दिए गए पते पर रवाना किया गया, जो संबंधित घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं के घर पर जाकर उनकी समस्याओं के संबंध में मुख्यालय के निर्देशानुसार गहन जानकारी करके पंजीकरण करेगी तथा उन्हें आश्वस्त भी करेगी कि 12 पुलिस उनकी सेवा में सदैव तत्पर है। साथ ही साथ जिन सगे संबंधियों द्वारा पीड़िता को परेशान किया जा रहा है, उनको स्थिति के अनुसार समझाया बुझाया जाएगा इसके पश्चात भी सुधार नहीं होता है तो नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी। यह प्रक्रिया सतत चालू रहेगी साथ ही साथ यह भी अवगत कराना है कि यदि कोई महिला घरेलू हिंसा से पीड़ित है तो शीघ्र अपना पंजीकरण आपातकालीन सेवा 112 पर कराना सुनिश्चित करें।

Free Traffic Exchange

Videos similaires