drunk-mukhiya-dance-with-orchestra-dancer-in-bihar-bettiah-video-viral
बेतिया। नीतीश सरकार की शराबबंदी की धज्जियां उड़ाते और अश्लील गाने पर ऑर्केस्ट्रा में लड़की के साथ ठुमके लगाने का मुखियाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।मामला पश्चिमी चंपारण जिले के योगापट्टी प्रखंड के बहुअरवा पंचायत का है। हालांकि, यह वीडियो दो दिन पुराना है। इस वीडियो में आप खुद देख सकते है कि मुखिया अनवर आलम (लाल कोट में) किस तरह से अपने समर्थकों के साथ अश्लील गाने पर ठुमके लगा रहे हैं।