हरदोई के पाली इलाके मे सिलेंडर फटने से एक घर की गृहस्थी जलकर राख हो गई है, तो वहीं घर कर अन्दर मौजूद परिवार के सभी सदस्य बाल बाल बच गए। वहीं पीडि़त ने बताया कि इस घटना में उनका काफी नुकसान हुआ हैं, जिसमें घर के कई जरूरी सामान भी जलकर खाक हो गए हैं। लेकिन वे भगवान का शुक्रिया मना रहें हैं, कि घर के किसी भी सदस्य को कोई चोट नहीं आई। बड़ा हादसा होते हुए टल गया।