4 महीने में बना हनी सिंह का 'लोका' सॉन्ग

2020-03-18 5

बॉलीवुड डेस्क. यो यो हनी सिंह के सिंगल 'लोका' को यू-ट्यूब पर 57 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। यह सॉन्ग 3 मार्च को रिलीज किया गया था। सिंगर ने हाल ही में दैनिक भास्कर से खास बातचीत में इस गाने और अपने करियर से जुड़ी दिलचस्प बातें शेयर की। उन्होंने बताया कि यह गाना चार महीने में बनकर तैयार हुआ था और दो महीने का वक्त इसकी लॉन्चिंग के इंतजार में बीता।