शाहजहांपुर: नवनिर्माण तहसील की मांग को लेकर की गई बैठक में डीएम को सौंपा ज्ञापन

2020-03-18 0

जनपद शाहजहांपुर में फर्रुखाबाद-मुरादाबाद स्टेट हाइवे पर ग्राम पंचायत नरौरा के मजरा नूरपुर तरसौरा में नवनिर्माण तहसील बनने की मांग को लेकर मिर्जापुर के जनप्रतिनिधियों व सम्भ्रान्त नागरिकों ने मिर्जापुर ब्लॉक कार्यालय प्रांगण में शांति पूर्वक बैठक की। बैठक के बाद तहसील दिवस से वापस लौट रहे जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के काफिले को रोककर ज्ञापन सौंपा।  ज्ञापन में मांग की गई कि प्रसासन ने जो नूरपुर तरसौरा में नवनिर्माण तहसील बनबाने का जो निर्णय लिया है, वह कलान व मिर्जापुर के नागरिकों को ध्यान में रखते हुए लिया है।  मिर्जापुर ब्लॉक के नागरिक प्रसासन के लिए गए निर्णय का सम्मान करते है। 

Videos similaires