राजस्थान: चूरू के सरदारशहर में दर्दनाक हादसा, आग लगने से जिंदा जले चार बच्चे

2020-03-18 1

four-children-burnt-alive-after-house-catches-fire-in-churu-rajasthan

चूरू। चूरू जिले की सरदारशहर तहसील के गांव कालेरा ढाणी में चार मासूमों की जिंदा जलने से मौत हो गई। दिल दहला देने वाला दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ जब चार बच्चे गाय बांधने के झोपड़े में खेल रहे थे। अचानक झोपड़े में आग लग गई। जब तक किसी को आग लगने का पता चलता तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की चपेट में आने से 5 साल के अजय, 3 साल के देवराम, 4 साल की मनीषा और 3 साल की शिवानी की मौत हो गई।

Videos similaires