पूरे विश्व भर में कोरोनावायरस के चलते आपातकाल घोषित किया गया है। चाइना हो या इटली हजारों की संख्या में लोगों की मृत्यु इस संक्रमण से हो चुकी है। इसी क्रम में भारत में भी कई मामले कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के आए हैं। इसी क्रम में जगह-जगह लोग जागरूक होकर अपने हाथों की सफाई व बाहर से आने वाले लोगों से कम मुलाकात कर रहे हैं। वहीं विद्यालयों को भी अवकाश कर दिया गया है। भारत में कोरोना वायरस प्रति जागरूकता फैलाने हेतु नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा ने एक हैंड वॉश कैंप स्थानीय रामलीला ग्राउंड पर लगाया। जहां लोगों कोरोना वायरस से बचाव हेतु उपाय बताए साथ ही सभी लोगों के हाथ स्वच्छ पानी से धुलवाए।