कानपूर: इलाज के दौरान हुई महिला की मौत, लेकिन नहीं हुई कोरोना की पुष्टि

2020-03-17 2

कानपूर: दिल्ली से आई महिला ने खुद को कोरोना पीड़ित बताकर एंबुलेंस द्वारा मेडिकल कॉलेज में हुई भर्ती लेकिन नहीं हुई पोस्ट इलाज के दौरान मौत। घटना के अनुसार इन्दरगढ़ थाना क्षेत्र के मिठाई पुर्वा बरसाती निवासी माया देवी उम्र 55 वर्ष पत्नी राम बिहारी कुछ दिन पूर्व दिल्ली से घर आए थी। खुद को कोरोना पीड़ित बताकर एंबुलेंस द्वारा मेडिकल कॉलेज में भारती हुई थी। लेकिन डॉक्टरों द्वारा जांच में कोई पोस्ट ना होने पर डॉक्टरों ने बताया कि उसके हृदय में छेद है जिसके चलते हैं कानपुर हैलट में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई परिवार में मचा कोहराम भाई परिवार के लोगों ने बताया कोरोना की कोई पोस्ट नहीं हुई उनके हृदय में छेद होने के चलते उनकी मौत हो गई।

Videos similaires