आगरा: कोरियरकर्मी के साथ हुई लूट, आगरा पुलिस ने किया खुलासा

2020-03-17 14

आगरा:  आगरा के मंटोला थाना क्षेत्र में यमुना किनारे रोड पर कोरियर कर्मी से लाखों रुपयों की लूट का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने लूट करने वाले सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो आगरा के फिरोजाबाद के रहने वाले हैं। एसएसपी आगरा बबलू कुमार के मुताबिक मंटोला थाना क्षेत्र में कोरियर कर्मी के साथ लाखों रुपयों की लूट का खुलासा करने के साथ-साथ सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पुलिस को 35 लाख रुपए लूट की सूचना मिली थी जिसके बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया था। एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने तत्काल खुलासे के लिए टीमों का गठन किया था। इस मामले में आरोपियों से दो लाख सत्रह हजार रुपये नगद और लूट की घटना में शामिल मोटरसाइकिल और लूट के पैसों से खरीदी गई नई मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है तो वहीं इस मामले में पुलिस आरोपियों का अपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है।

Videos similaires