शाहजहांपुर: कोरोना जैसी बीमारी के चलते मुख्यमंत्री ने बंद किए स्कूल। लेकिन फिर भी प्मीराइवेट स्डिकूल वाले अपनी मनमानी कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, टीचर ने थमाया संस्था का लेटर कहा खुले गा स्कूल। खुटार-खुटार के गांव नवदिया साराय गांव के पास बाबा मस्त राम के नाम से एक प्राइवेट स्कूल चल रहा है इस स्कूल में 1से लेकर 8वीतक के बच्चे पड़ते है। प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने स्कूलों को 22 तारीख तक बंद करने का आदेश जारी किया है। जहां देश एक गंभीर बीमारी से जूझ रहा है। यह टीचर लगातार मुख्यमंत्री जी के आदेशो की धज्जियां उड़ा रहे है। आज जैसे ही कुछ मीडिया के लोग इस स्कूल में पहुचे तो टीचरों ने स्कूल में पड़ रहे वच्चो की छुट्टी कर दी और बहाना बना दिया कि पेपर चल रहे है। जब कि स्कूल 1 से 8 तक ही है और उल्टा मीडिया कर्मियों को आदेश की कॉपी थमा की की उनकी संस्था से स्कूल खोले जाने का आदेश है इस लेटर को आप सभी पड़े व अधिकारी ध्यान दे।