गोंडा: गिलौला विकास क्षेत्र के ग्राम सभा रामपुर त्रिभौना में हाईटेंशन लाइन की मरम्मत करने पहुंचे बिजली कर्मचारियों से गांव के ही रहने वाले लोगो द्वारा हाथापाई व गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई| ये मामला दोपहर 2 बजे का है| बिजली कर्मचारियों के मुताबिक जब वो लाइन ठीक करने रामपुर त्रिभौना पहुंचे व ट्रान्सफार्मर पर चढ़ कर लाइन ठीक करने लगे तो वहीं पर ग्रामीण मंगरे पुत्र बिरजा आ गया और लाइनमैन रामकरन, सतीस यादव व बिकास को गालियां देने लगे लाइनमैनों ने जब गालियों का विरोध किया तो मंगरे ने लाइनमैन सतीस यादव का गिरेबान पकड़ लिया व भद्दी भद्दी गालियां देते हुए बोला कि दोबारा यहां आओगे तो जान से मार देंगे| बड़ी मुश्किल से जान बचाकर भागे लाइनमैनों ने गिलौला थाने में पहुंचकर मंगरे पुत्र बिरजा के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है|