कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा स्पीकर को आड़े हाथों लिया है। राहुल गांधी ने लोकसभा में सांसदों को बोलने से रोकने पर स्पीकर ओम बिड़ला पर बरस पड़े। उन्होंने कहा कि जिस तरह से तमिल सांसदों को उनकी भाषा को लेकर आवाज़ नहीं उठाने दिया जा रहा है, इस प्रकार तमिल लोगों पर आक्रमण हुआ है, उनकी भाषा पर आक्रमण हुआ है। साथ ही देश की डूबती अर्थव्यवस्था को लेकर हमेशा सवाल उठाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में आर्थिक सुनामी आने वाली है।
देखिए इस बारे में विस्तार से बता रहे हैं हमारे सहयोगी अजय झा।