कांग्रेस के बागी विधायक हरदीपसिंह डंग का तंज, जाना चाहिए कमलनाथ सरकार

2020-03-17 35

सुवासरा विधायक हरदीपसिंह डंग ने सरकार पर गम्भीर आरोप लगाए, उन्होंने कहा कि महज चार- पांच लोग मिलकर सरकार चला रहे है। हमें यह एहसास नही है कि हम कांग्रेस सरकार के विधायक है क्योंकि मंत्री हमारा काम नहीं करते। मुख्यमंत्री हमारा काम नहीं करते। में संभाग में पहले इकलोता विधायक था, अभी संसदीय क्षेत्र में एक ही विधायक हु लेकिन वह मुझे कांग्रेस का मानते हैं या नहीं मानते हैं मुझे इस बात पर शंका है। ये आक्रोश दिल से है। यहां पर कोई किसी के दबाव में नही है ये सरकार जाना चाहिए!

Videos similaires