शामली_ तीस लाख की अवैध शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

2020-03-17 8

शामली की कांधला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक से 900 पेटी अवैध देशी शराब के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों शराब तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।दरअसल आपको बता दे पूरा मामला जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव खंद्रावली चौकी क्षेत्र का है। जहां से पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक ट्रक में हरियाणा से छिपाकर भारी मात्रा में शराब लाई जा रही है। जिसकी सूचना मिलते ही कांधला थाना प्रभारी कर्मवीर सिंह ने अपनी टीम को साथ लेकर खंद्रावली चौकी क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने उक्त ट्रक को चेकिंग के दौरान पकड़ लिया, और साथ ही दो अभियुक्तों को भी मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। और जब पुलिस ने पकड़े गए ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक से 900 पेटी गोल्ड मार्का शराब की बरामद हुई है। पुलिस के द्वारा पकड़ी गई शराब की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 30 लाख रुपए की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है, और इस पूरे मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। आपको बता दें कि बीते सोमवार को भी शामली पुलिस ने कैराना कोतवाली और झिंझाना कोतवाली में भी तीस- तीस लाख रुपए की अवैध शराब के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया था। 

Free Traffic Exchange

Videos similaires