नीमच पुलिस ने नकली नोट के कारोबार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। प्रेसवार्ता के दौरान पुलीस अधीक्षक मनोज राय ने पत्रकारों को बताया आरोपी यूसूफ निवासी राजस्थान, कमलेश निवासी रोलाहैडा, दिनेश निवासी चितौड़गड को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी अब तक 4 लाख से अधिक नकली नोट चला चुके है। इनके कब्जे से नोट फ़ोटोकॉपी मशीन, कटर और काफी संख्या में कागज बरामद किए हैं।