a-daughter-kidnapped-after-rape-from-sadulpur-churu
चूरू। राजस्थान के चूरू जिले के सादुलपुर पुलिस थाने में दर्ज महिला के देहशोषण और उसकी नाबालिग बेटी के अपहरण मामले में 45 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है।
30 जनवरी को सादुलपुर थाने में नामजद मामला दर्ज होने के बावजूद आरोपी पकड़ा नहीं जा सका है। 20 फरवरी को नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चूरू एसपी से गुहार लगा चुकी पीड़िता मंगलवार को फिर इंसाफ के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची। पीड़ित महिला ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर धरना देने की चेतावनी दी है। पीड़िता का कहना है कि आदतन शराबी पति की बेरहमी से परेशान महिला ने जिस युवक धर्मेन्द्र का हाथ थामा उसने 6 महीने तक उसका देहशोषण किया।