सुल्तानपुर के गोसाईगंज थाना अंतर्गत बांदा-टांडा नेशनल हाईवे पर मोतीगंज सोनारा में सड़क के किनारे खड़े दर्जन भर लोगों को एक अनियंत्रित बस ने रौंद दिया। जिसमें चार की मौत हो गई है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। घटना पर आक्रोशित ग्रामीणों ने आज हाईवे जाम कर प्रदर्शन किया। पुलिस के उच्च अधिकारियों के समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ। पुलिस के अनुसार गोसाईगंज थाना अंतर्गत मोतीगंज सोनारा गांव के पास सोमवार की देर रात एक आल्टो कार एवं बोलेरो की टक्कर होने के बाद सड़क के नीचे पलट गई थी। स्थानीय लोग राहत और बचाव कार्य मे लगे थे कि आजमगढ़ से अम्बेडकरनगर होते हुए दिल्ली जा रही अनियंत्रित बस ने रौंद दिया। चपेट मे आए मूंगर निवासी हशम और सोनार निवासी मोहम्मद हलीम की घटना स्थल पर मौत हो गई थी। मंगलवार को ट्रामा सेंटर लखनऊ मे इलाज के दौरान गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के सोनारा गांव निवासी गगन तिवारी और सुनील अग्रहरि (35) की मौत हो गई है। गडौली गांव निवासी अशोक अग्रहरि कोमा में चला गया है । मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सीबीएन त्रिपाठी ने बताया कि विपिन अग्रहरी पुत्र रामभगन निवासी मोतीगंज, वसीम अहमद पुत्र सगीर अहमद निवासी बलालमऊ इन सभी का इलाज ट्रामा सेंटर लखनऊ मे चल रहा है।