कैराना: गांव को कोरोना से मुक्ति दिलवाने हेतु गांवासियों ने किया हवन

2020-03-17 3

देश में कोरोना वायरस मुक्ति को गांव कंडेला में हवन किया गया। इस अवसर पर लोगों ने पूर्ण आहू​तियां प्रदान की। सोमवार को क्षेत्र के गांव कंडेला में सेठे बनिए की हवेली के प्रांगण में कोरोना वायरस के प्रभाव को निष्क्रिय बनाने तथा वातावरण को शुद्ध करने के उद्देश्य से औषद्यियुक्त सामग्री से हवन का आयोजन किया गया। हवन में आहुति देते हुए पुरोहित सुदेश पाल आर्य द्वारा मंत्रोच्चार किया गया। हवन के दौरान ईश्वर से जीव सृष्टि के कल्याण की भी कामना की गई। 

Videos similaires