शाहजहांपुर: योगी के मंत्री को ही नही पता कि यूपी में कोरोना के कितने मरीज हैं?

2020-03-17 45

जिले के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कोरोना वायरस को लेकर मेडिकल कालेज में निरीक्षण के दौरान मीडिया से कहा कि प्रदेश में कोरोना के पांच मरीज मिले है। जबकि यूपी में कोरोना के 11 मरीजों की जानकारी स्वास्थय विभाग द्वारा पहले ही सार्वजानिक की जा चुकी है। हैरत की बात ये नजर आई कि इस मौके पर जिला अधिकारी व स्वास्थय विभाग के किसी भी अफसर ने मंत्री को रिपोर्टेड मरीजों की संख्या नहीं बताई । जब प्रदेश के हेल्थ विभाग द्वारा घोषित कोरोना के मरोज़ों की संख्या की सही जानकारी सरकार के मंत्री को नहीं, तो अस्पताल का निरीक्षण कैसा किया होगा और प्रदेश में कोरोना के मरीजों का इलाज कैसा होता होगा। ये सोचने बाली बात है।