Coronavirus: देश में लगातार सामने आ रहे हैं केस,लेकिन कुछ लोग अब भी सुधरने को नहीं तैयार।Quint Hindi

2020-03-16 14

देशभर में लगातार सामने आ रहे हैं नए केस, लेकिन कुछ लोग अब भी सुधरने को नहीं तैयार
अपना देश और पूरी दुनिया एक बड़ी महामारी की जद में है.कोरोनावायरस से साढ़े 6 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं.भारत में 110 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं.अब हालात ये है कि देशभर के स्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं.टूरिस्ट प्लेस, सिद्धिविनायक मंदिर जैसे बहुत सारे धार्मिक जगहों और पब्लिक प्लेस को भी बंद कर दिया गया है.सबसे बुरी बात ये है कि हमें नहीं पता कि ये कबतक चलेगा.ऐसे हालात कबतक बने रहेंगे.एक तरफ दुनियाभर के डॉक्टर वैक्सीन बनाने में जुटे हैं.दूसरी तरफ कुछ नेता और कुछ ऐसे अटपटे लोग अपने देश में हैं, जो कोरोनावायरस का नाम ले लेकर कुछ भी बोल रहे हैं, कुछ भी कर रहे हैं.कहीं कुछ संगठन वाले गो-मूत्र पार्टी कर रहे हैं तो कहीं एक सांसद गो कोरोना गो के नारे लगवा रहे हैं.एक शख्स तो 11 रुपये में कोरोना भगाने का ताबीज बेचने लगा.

Videos similaires