शामली: पुलिस ने पकड़ी 40 लाख की अवैध शराब एक तस्कर गिरफ्तार

2020-03-16 2

शामली: झिंझाना थाना क्षेत्र के बिडोली चेकपोस्ट का है जहां पर क्षेत्राधिकारी कैराना महोदय के पर्यवेक्षण मे झिंझाना थाना ,प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में झिंझाना थाना जनपद शामली के उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार, उपनिरीक्षक सचिन कुमार व पुलिस बल के साथ मुखबिर की खास सूचना पर चलाए गए अभियान के तहत करनाल हरियाणा से आ रही एक ट्रक 10 टायरा जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर PB 10 DC 2440 अभियुक्त परमजीत सिंह पुत्र बलविंदर सिंह निवासी ग्राम नंदपुर थाना साहनेवाल जिला लुधियाना पंजाब को सवेरे करीब 6:30 बजे बिडोली चेक पोस्ट पर, चेकिंग के दौरान ट्रक को चेक किया तो उसमें से 900 पेटी अंग्रेजी शराब वेव कंपनी मारका जिनको धोखा देने के उद्देश्य से 50 कट्टे मुरमुरे के नीचे शराब को रखकर करनाल से आते हुए, ट्रक के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके सबंध में थाना झिंझाना मैं मुकदमा अपराध संख्या 124/ 2020 धारा 60 ,63 आबकारी अधिनियम , 420 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है

Videos similaires