शामली: कोरोना वायरस पर प्रशासन अलर्ट , मेडिकल स्टोरों पर की छापेमारी

2020-03-16 1

शामली: कोरोना वायरस से जहां पूरा देश खौफ में है तो वही केंद्र सरकार और राज्य सरकारे भी इस वायरस की रोकथाम के लिए हर मुमक़ीन कोशिस कर रही है। जिसके चलते उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर में जिला प्रशासन द्वारा मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की गई और ये जाना गया की कही मास्क और सेनिटाइजर को ब्लैक में तो नहीं बेचा जा रहा है। या फिर बाजार में ये नक़ली तो नहीं बिक रहे है। इस मामले सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है की मास्क और सेनिटाइजर ये सेंसन कोमोडिटी एक्ट के अंतर्गत आ गये है। उसी को देखते हुए आज जिला अस्पताल के सामने मेडिकल स्टोरों पर चेकिंग की गई।और जगहों पर भी ये चेक किया जायेगा की कही ऑवर रेटिंग तो नहीं हो रही है। हम लोग ये भी देख रहे है की ये लोग स्टॉक रजिस्टर के अंदर इन चीजों को मेंटेन कर रहे है या नहीं। और पीछे से इन लोगो ने कहा से और कितना माल मँगाया है ये भी चेक किया जा रहा है। हमारे साथ ड्रग इंस्पेक्टर भी है जो नकली माल की भी चेकिंग कर रहे है। अभी कही नकली माल तो नहीं मिला है। इन लोगो को कागज़ मैंटेन करने में परेशानी हो रही है। जिसके लिए हमने सभी मेडिकल स्टोरों संचालको की एक मीटिंग बुलाई है। जिसमे इनको दिशा निर्देश दिए जाएंगे।

Videos similaires