शामली: कैराना में मिशन इंद्रधनुष के तहत बच्चों व गर्भवती महिलाओं का किया गया टीकाकरण। मिशन इंद्रधनुष के तहत स्वास्थ्य विभाग का विशेष अभियान चल रहा कार्यक्रम का समापन किया गया। जिसमें लोगों को टीकाकरण व पोलियों खुराक के लिए जागरूक किया गया। इस अभियान के तहत नगर में 6 व ग्रामीण क्षेत्रों में 10 स्थानों पर कैंप लगाकर डॉक्टरों द्वारा गर्भवती महिलाओं व बच्चों का टीकाकरण किया गया। सोमवार को मिशन इंद्रधनुष के तहत कैराना नगर में 6 व ग्रामीण क्षेत्रों में 10 स्थानों पर विशेष कैंप लगाकर बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया। इस दौरान कैंपों में डॉक्टरों द्वारा बच्चों के परिजनों को प्रोत्साहित किया और कहा कि बच्चों को बीमारियों से दूर रखने के लिए समय पर टीकाकरण कराएं साथ ही पोलियो की दवाई पिलाएं। ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक अतुल गर्ग ने बताया कि 12 जानलेवा बीमारियां हैं। जिनके टीकाकरण के अभाव में हर साल देश में 5 लाख बच्चों की मौत हो जाती हैं। इन बीमारियों के बचाव के लिए केवल टीकाकरण है। मिशन इंद्रधनुष के तहत टीकाकरण के लिए विशेष अभियान चलाया गया हैं। जो बच्चे व गर्भवती महिलाएं टीकाकरण से छूट गई हैं। वही मिशन इंद्रधनुष के तहत लगे 1 कैंप में 15 16 बच्चो के टीकाकरण सहित सभी कैंपों में 202 बच्चों व 40 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया। इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनिल कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ राजकुमार सागर व ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक अतुल गर्ग, ए.एन.एम रेनू शर्मा,आशा सरिता ,प्रभा आदि मौजूद रहें।