झांसी: नेशनल हाईवे पर पलटा टमाटर से भरा ट्रक

2020-03-16 1

झांसी: झांसी के कस्बा पूछ नेशनल हाईवे 27 पर दोपहर करीब 3:30 बजे टमाटर से भरा एक ट्रक पलट गया। पलटे हुए ट्रक में चालक परिचालक दोनों सुरक्षित रहे। ट्रक पलटने के साथ हाईवे के समीप बनी सुरक्षा खाई में गाड़ी से उलट कर सारे टमाटर फैले इसके चालक सिद्दी की निवासी बाराबंकी ने बताया कि वह गाड़ी क्रमांक up 41 AT 5030 को काकार्रवादी से कठमांड्यू टमाटर लेकर जा रहे थे। पूँछ नेशनल हाईवे पर अचानक उसका संतुलन विगड़ गया जिसके चलते उसका ट्रक रोड पर ही उलट गया जिसमें चालक व परिचालक को मामूली चोटें आईं उल्टे हुए ट्रक को नेशनल हाइवे के क्रेन मशीन की सहायता से सीधा किया गया।

Videos similaires