कैरान थाना क्षेत्र के गांव उचा निवासी एक व्यक्ति ने गांव के ही युवक पर अपने पुत्र की साथियो के साथ हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर रिर्पाट दर्ज कराये जाने की मांग की है।कैरान थाना क्षेत्र के गांव उचां गांव निवासी ओमकार पुत्र जनार्धन का आरोप है कि 21 फरवरी को उसके पुत्र रविन्द्र उर्फ मिन्टु को गांव के ही सतीश अपने चार पांच साथियो के साथ घर से बुलाकर ले गया था। रात को वापस न लौटने पर रविन्द्र की काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नही चल पाया। अगले दिन कैराना पुलिस ने रामकुमार सैनी की सूचना पर उसके पुत्र को मरनासन्न हालत मे राजकीय चिकित्सालय मे भती कराया जहां से गंभीर चोटो के चलते मेरठ मेडिकल के लिए रैफर कर दिया गया जहां उपचार के दौरान रविन्द्र की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लेकिन तहरीर दिये जाने के बावजूद आज तक रिपोर्ट दर्ज नही की गई। पीडित ने पुलिस अधीक्षक विनित जायसवाल को प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराये जाने की मागं की है। पुलिस अधीक्षक ने पोस्टमार्टम रिर्पोट के आधार कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया है।