जनपद शामली में मौसम के मिजाज के साथ साथ लगातार मरीजों की भी संख्या बढ़ती जा रही है। बीते 1 सप्ताह से लगातार रुक रुक कर बरसात हो रही है और लगातार मौसम बदलता जा रहा है। जिसके चलते शामली के सरकारी अस्पतालों में भी मरीजों की लगातार संख्या बढ़ती जा रही है। सोमवार को सरकारी अस्पताल खुलते ही मरीजों की संख्या उमड़ पड़ी। दरअसल अस्पतालों में वायरल बुखार डायरिया उल्टी, खांसी सहित कई तरह की बीमारियां शामली क्षेत्र में पनप रही है। वहीं सरकारी चिकित्सक भी लगातार मरीजों को उपचार दे रहे हैं और बचाव के उपाय भी बता रहे हैं।