शामली: दर्जनों गन्ना किसानों का लाखों रुपए का गन्ना लेकर तोल बाबू हुआ फरार

2020-03-16 5

जनपद शामली के कांधला कस्बे के भारसी मोड पर स्थित ऊन शुगर मिल का तौल लिपिक दर्जनों किसानों का सैंकड़ों कुंतल गन्ना लेकर फरार हो गया। पीड़ित किसानों ने तौल लिपिक के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस लिपिक की तलाश कर रहीं है। कस्बे के भारसी मोड पर ऊन शुगर मिल ने अपना तौल केंद्र बना रखा है। तौल केंद्र पर कस्बे सहित कई गांवों के किसान अपना गन्ना डालते है। तौल केंद्र पर कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव अलीपुर निवासी इस्तखार पुत्र इदरीश तौल लिपिक के पद पर तैनात है। किसान हुकुम सिंह, सुरेंद्र, गय्यूर, इरशाद, नकली, धर्मदास, अतर सिंह सहित एक दर्जन से भी अधिक किसानों का आरोप है कि तौल लिपिक ने उनका छह सौ कुंतल गन्ना तौल केंद्र पर डलवा रखा है। जिसकी पर्ची तौल लिपिक के द्वारा निर्गत नहीं की गई है। किसानों का आरोप है कि तौल लिपिक तौल केंद्र को बंद कर फरार हो गया है। पीड़ित किसानों ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह का कहना है कि पीड़ित किसानों की तहरीर मिली है। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएंगी।

Videos similaires