मुज़फ्फरनगर में इस समय एसएसपी अभिषेक यादव अपराधियो द्वारा अपराध जगत से कमाई गयी काली कमाई पर शिंकजा कसने का काम कर रहे है। जिसके चलते अपराधियो द्वारा कमाई व बनाई गई सम्पत्ति को सील करने की कार्यवाही की जा रही है। मुज़फ्फरनगर में जिला अधिकारी के आदेश पर शनिवार को जानसठ पुलिस ने कुख्यात शराब माफिया राकेश घटायन व उसके भाई पर 14(1) की कार्यवाही करते हुए उनकी चल व अचल 1 करोड़ रुपये की सम्पत्ति सीज की है। जिसमे राकेश के मकान दुकान खेती की जमीन व ट्रक सील किये गये है। पुलिस द्वारा पूरे गाँव मे राकेश के नाम की ढोल बजाकर और मुनादी कराकर सीज करने की कार्यवाही की गई है। जानसठ के घटायन गाँव मे एसडीएम व सीओ ने भारी पुलिस फोर्स को साथ राकेश की अवैध कमाई से इकट्ठा की गई जमीन व ट्रक को सील किया है। आपको बता दे कि कुख्यात राकेश घटायन बड़ा शराब माफिया है और उसके द्वारा जनपद ही नही बल्कि आसपास के राज्यो में भी शराब की सप्लाई की जाती रही है। उस पर लगभग 40 मुकदमे दर्ज है और वो अभी भी जेल में बन्द है। मुज़फ्फरनगर में अब तक 6 कुख्यात बदमाशो की लगभग ढाई करोड़ की सम्पत्ति सीज की जा चुकी है।