शामली के झिंझाना पुलिस ने बिड़ौली चेकपोस्ट पर जहरीली शराब के खिलाफ बड़ी छापेमारी की है। यहां पर पुलिस ने एक कार से भारी मात्रा में जहरीली शराब बनाने का कैमिकल, यूरिया और शराब की पेटियां बरामद की हैं। चौकी प्रभारी बिड़ौली देवेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान हरियाणा की ओर से आई एक एस्टीम गाड़ी को रूकवाते हुए तलाशी ली। तलाशी में गाड़ी से पांच पेटी अंग्रेजी शराब, चार प्लास्टिक कैन में भरा करीब 180 लीटर कैमिकल, एक कट्टा यूरिया और एक प्लास्टिक के कट्टे में 20 किलोग्राम सर्फ बरामद हुआ। चौकी इंचार्ज ने बताया यह सभी सामान अवैध शराब बनाने में इस्तेमाल किया जाता है, जिसके सेवन से मौत भी हो सकती है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कार सवार चौसाना निवासी प्रभात को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।