मंदसौरः सौंधिया राजपूत समाज का होली मिलन समारोह संपन्न, 9 अप्रैल को मनेगी पृथ्वीराज जयंती

2020-03-16 22

मंदसौर के सुवासरा अखिल भारतीय सौंधिया राजपूत युवा संगठन जिला मन्दसौर का जिला स्तरीय होली मिलन समारोह सुवासरा तहसील के गांव कांटिया में हुआ जिसमें मंदसौर जिले के समस्त सोंधिया राजपूत समाज जन उपस्थित हुए। समाज संगठन के पदाधिकारियों ने देश में चल रहे हैं कोरोनावायरस को लेकर सजग रहने के दिशा निर्देश दिए। समय-समय पर शासन प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो जानकारियां मिल रही है, उनका पालन करें। सर्दी खासी बुखार जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत अस्पताल में दिखाएं और समय पर इलाज कराएं। 9 अप्रैल को सुवासरा मे विश्व ह्रदय हिन्दू सम्राट श्री पृथ्वीराज सिंह चौहान की जंयति का भव्य आयोजन और महारैली के विषय में कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा तैयार की जाएगी। कार्यक्रम का विस्तार रूप से संगठन के पदाधिकारियों ने बताया। कार्यक्रम को लेकर मंदसौर जिले के सीतामऊ सुवासरा शामगढ़ गरोठ भानपुरा तहसील के संगठन के कार्यकर्ता व समाज जन उपस्थित हुए।

Videos similaires