बॉलीवुड डेस्क. एक्ट्रेस सारा अली खान रविवार को अपनी मां अमृता सिंह के साथ बनारस के गंगा घाट पर पहुंचीं। जहां उन्होंने गंगा आरती में हिस्सा लिया साथ ही खुद भी पूजा अर्चना की। इसके कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें सारा गंगा घाट पर हाथ जोड़ और आंखें बंद किए हुए भक्ति में लीन बैठी नजर आ रही हैं। सारा फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म 'अतरंगी-रे' की शूटिंग के लिए इन दिनों वाराणसी में हैं। आनंद एल राय की इस फिल्म में उनके अपोजिट धनुष और अक्षय कुमार नजर आएंगे। ये फिल्म अगले साल वेलेंटाइन-डे पर रिलीज होगी।