Coronavirus : भारत में इसलिए कम है कोरोना के Case । Boldsky

2020-03-16 134

There are more than 1.25 million people worldwide and more than 5500 have died due to corona virus. In India too, the number of corona virus victims is increasing day by day. Currently there are 107 cases of corona infection in India. Two people have died. So far the known number of patients in India is very low in terms of the way corona is spread in more than 120 countries of the world. After all, what is the reason for this? Experts believe that there is still a need to bring more seriousness in India regarding the corona virus test.

कोरोना वायरस की चपेट में दुनिया भर में सवा लाख से अधिक लोग हैं और 5500 से अधिक की मौत हो चुकी है. भारत में भी कोरोना वायरस के पीड़ितों की संख्या दिनो-दिन बढ़ती जा रही है.फ़िलहाल भारत में कोरोना संक्रमण के 107 मामले सामने आए हैं. दो लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया के 120 से ज़्यादा देशों में जिस तरह कोरोना फैला है उस लिहाज़ से भारत में अब तक मरीज़ों की ज्ञात संख्या बहुत कम है. आख़िर इसकी वजह क्या है?विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना वायरस टेस्ट को लेकर भारत में अभी और गंभीरता लाने की ज़रूरत है.

#Coronavirus #CoronavirusOutbreak

Free Traffic Exchange