बनारस की विश्वनाथ गली में रिपोर्टर बनीं सारा

2020-03-16 2

बॉलीवुड डेस्क. एक्ट्रेस सारा अली खान ने रविवार रात अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे वाराणसी की विश्वनाथ गली में रिपोर्टर बनकर घूमती नजर आईं। वीडियो के जरिए उन्होंने लोगों को उस गली में मौजूद दुकानों के बारे में बताया। इस वीडियो को शेयर करते हुए सारा ने लिखा, 'नमस्ते दर्शकों बनारस की गलियों से... ओह कितना प्यारा दिन था। बहुत मजा किया, बहुत कम भुगतान किया। वाराणसी ही वो जगह है जहां कोई रह सकता है।' खास बात ये है कि इस दौरान वहां मौजूद लोग उन्हें पहचान नहीं पाए।