नीमचः जिओ नेटर्वक के खिलाफ लोगों ने दर्ज कराया मुकदमा, धोखाधड़ी का आरोप लगाया

2020-03-16 16

नीमच में जिओ कम्पनी के मालिक मुकेश अंबानी के खिलाफ सिंगोली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिओ नेटर्वक के खिलाफ नगरवासियों ने मुकदमा दर्ज कराया गया। मामला नीमच के सिंगोली का है जहां नगरवासियों ने पुलिस थाने में जिओ कंपनी पर मुकदमा दर्ज कराया। उपभोक्ताओं के मुताबिक सिंगोली में जिओ नेटर्वक की 4G स्पीड के नाम पर सिम बेची लेकिन नगर मे 4G स्पीड नही आती है जिससे उपभोक्ता परेशान हैं। वहीं नगरवासियो ने नेटर्वक के स्थानीय कर्मचारी गोविंद धाकड़ और जिओ कम्पनी के मेनेजिंग डायरेक्टर संजय मशुरवाला और ज्योतिन्द्र ठाकुर आईटी प्रमुख आकाश और मुकेश अंबानी मुम्बई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

Videos similaires